अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के एमआईए थाना क्षेत्र में एक गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई।
मृतका के पीहर पक्ष के लोगो ने गर्भवती विवाहिता की दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए एमआईए थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने सोमवार सुबह मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया है।
मृतका के पिता झाडोली निवासी धनीराम जाटव ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि मृतका सुमन और उसकी बहन कविता की शादी 18 मई 2019 झारड़ा गांव निवासी पलटू के दो पुत्रों सुबेसिंह और श्रीचंद से हुई थी।
शादी के बाद से ससुराल पक्ष की ओर दहेज में ट्रैक्टर की मांग की गई और बेटियों से मारपीट और झगड़े किए गए। रविवार सुबह उसकी बेटी सुमन के साथ मारपीट की गई थी और उसके बाद कमरे में उसका शव मिला है।