Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
CM Mamata Banerjee said NRC will not be implemented in West Bengal - Sabguru News
होम Breaking बंगाल में NRC लागू नहीं किया जाएगा : ममता

बंगाल में NRC लागू नहीं किया जाएगा : ममता

0
बंगाल में NRC लागू नहीं किया जाएगा : ममता
cm Mamata Banerjee said NRC will not be implemented in West Bengal
cm Mamata Banerjee said NRC will not be implemented in West Bengal
cm Mamata Banerjee said NRC will not be implemented in West Bengalnrc

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रार (एनआरसी) लागू नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं आपको इसका भरोसा दिलाती हूं।” उन्होंने साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग सांप्रदायिक आधार पर देश को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं जो भारत की भावना के खिलाफ है।
बनर्जी ने बंगाल की धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता की बात कही। उन्होंने कहा,“चाहे वह काजी नजरुल इस्लाम हों या रवींद्रनाथ टैगोर, पंचन बर्मा, स्वामी विवेकानंद, श्रीरामकृष्णा, ईश्वरचंद्र विद्यासागर या फिर राजा राममोहन राय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और बिरसा मुंडा हों बंगाल हमेशा गौरवशाली परंपराओं की भूमि रहा है।”

उन्होंने बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान प्रदर्शित एकता और उत्सव की भावना की भी सराहना की। बनर्जी ने कहा, “देश भर में जहां बेरोजगारी दर 45 फीसदी है वहीं बंगाल में रोजगार दर में 40 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। यह संकेत है कि बंगाल अन्य राज्यों से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कुछ लोग मजाक उड़ाते थे और कहते थे कि बंगाल अब वैज्ञानिक नहीं दे सकता और अभी तीन दिन पहले ही अर्थशास्त्र में जिसे नोबेल पुरस्कार मिला वह बंगाल के ही रहने वाले हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल एक दिन दुनिया को प्रगति की राह दिखाएगा।