Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
69.61 percent polling in mandawa and 62.6 percent polling in khinwsar - Sabguru News
होम Breaking मंडावा में 69.61 प्रतिशत एवं खींवसर में 62़.66 प्रतिशत मतदान

मंडावा में 69.61 प्रतिशत एवं खींवसर में 62़.66 प्रतिशत मतदान

0
मंडावा में 69.61 प्रतिशत एवं खींवसर में 62़.66 प्रतिशत मतदान
69.61 percent polling in mandawa and 62.6 percent polling in khinwsar
69.61 percent polling in mandawa and 62.6 percent polling in khinwsar
69.61 percent polling in mandawa and 62.6 percent polling in khinwsar

जयपुर। राजस्थान में झुंझुनू जिले की मंडावा एवं नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर सोमवार को हुए उपचुनाव में मंडावा में 69़.61 प्रतिशत तथा खींवसर में 62़.66 प्रतिशत मतदान रहा। निवार्चन विभाग से प्राप्त अंतिम आंकड़ों के अनुसार मंडावा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो लाख 27 हजार 414 मतदाताओं में से एक लाख 58 हजार 306 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 76 हजार 189 पुरुष एवं 82 हजार 117 महिला मतदाता शामिल है।

सी तरह खींवसर विधानसभा निर्वाचन क्षेेत्र में दो लाख 50 हजार 155 मतदाताओं में से एक लाख 56 हजार 750 मतदाताओं ने वोट डाले। इनमें 84 हजार 88 पुुरुष एवं 72 हजार 662 महिला मतदाता शामिल है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चार लाख 77 हजार 569 मतदाताओं में तीन लाख 15 हजाार 56 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इनमें एक लाख 60 हजार 277 पुुरुष एवं एक लाख 54 हजार 779 महिलांए शामिल हैं।

उपचुनाव की मतगणना 24 अक्टूबर को की जायेगी। उपचुनाव मेें मंडावा में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक रीटा चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सुशीला सिंगड़ा सहित कुल नौ प्रत्याशी तथा खींवसर में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा एवं भाजपा समर्थित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) उम्मीदवार नारायण बेनीवाल सहित कुल तीन उम्मीदवार चुनावी किस्मत आजमा रहे है।