लखनऊ। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के दोनों आरोपियों शेख अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान को गुजरात ATS ने मंगलवार को राजस्थान-गुजरात सीमा पर शामलाजी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मर्डर करने के बाद लखनऊ (Lucknow) से आराम से फरार हो चुके थे।
बता दें, बरेली (Bareilly) के रास्ते होते हुए नेपाल जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इससे पहले गुजरात ATS पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी थी। नेपाल बॉर्डर पर भी सख्त निगरानी कर दी गई थी। इस बीच, आरोपियोंं के पास पैसे खत्म हो गए और इसी का इंतजाम करने के लिए वे गुजरात (Gujarat) लौटे थे। पुलिस की सख्ती के चलते दो पकड़े गए।
वहीं पुलिस ने दावा किया कि दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने कमलेश की नृशंस हत्या की। कमलेश तिवारी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से गला रेतने वाला शेख अशफाक हुसैन एक प्रतिष्ठित कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव था। दूसरा हत्या आरोपी पठान मोईनुद्दीन फूड डिलीवरी का काम करता था।