मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को विधिवत रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अध्यक्ष पद संभाल लिया। अब गांगुली बोर्ड से जुड़े सभी कामकाज संभालेंगे। इसी के साथ बीसीसीआई में नया दौर शुरू हो गया है।
गांगुली की अध्यक्षता वाली इस नई टीम में उनके अलावा उपाध्यक्ष के पद पर महीम वर्मा, सचिव के रूप में जय शाह, अरुण धूमल (कोषाध्यक्ष) के साथ केरल के जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव का पद संभालेंगे। बुधवार को बीसीसीआई की सालाना आम सभा बैठक (एजीएम) के दौरान गांगुली ने औपचारिक तौर पर पदभार संभाला। बता दें, BCCI ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
It’s official – @SGanguly99 formally elected as the President of BCCI pic.twitter.com/Ln1VkCTyIW
— BCCI (@BCCI) October 23, 2019
साल 2003 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में गांगुली की कप्तानी में भारतीय फाइनल में पहुंची थी। लेकिन वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई। गांगुली को क्रिकेट जगत में आक्रामक कप्तान के रूप में जाना जाता था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले है।