Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes oct month diwali aur raju and medam - Sabguru News
होम Humor एक आदमी घर बैठा DVD देख रहा था, तभी वो जोर-जोर से चीखने लगा…

एक आदमी घर बैठा DVD देख रहा था, तभी वो जोर-जोर से चीखने लगा…

0
एक आदमी घर बैठा DVD देख रहा था, तभी वो जोर-जोर से चीखने लगा…
funny jokes mar month boy and girl aur santa and banta

पत्नी ने गुस्से से पति को फोन किया- बोली कहां हो?
बंता- अरे उसी ज्वेलरी शॉप के पास जहां तुमने हार पसंद किया था। पिछली #diwali को याद आई वो शॉप?
पत्नी- मुंह बनाते हुए बोली हां याद है…
बंता- Sorry यार मैं उस समय तुम्हें दिला नहीं सका था
पत्नी ने सोचा Wow हार खुशी मारे बोला हां याद है…
बंता- मैंने तुमसे बोला था किसी दिन जरुर दिलाऊंगा…
पत्नी- ये सुन पत्नी और खुशी से बोली हां जी याद है…
आप कितने अच्छे हैं मेरे लिए हार अभी खरीद रहे हैं
बताइए आज क्या बना दूं आप के लिए…
बंता- अरे भगवान मेरी बात सुनो मैं उसी गली से तुम्हारे लिए गोलगप्पे खरीद रहा हुं…
कितने ले लूं तुम्हारे लिए… और तू आज मटर पनीर बना….
पत्नी:- कोमा में
बुरा ना मानो होली हैं …………..

==============================

दिवाली पर दो दोस्त मिले संता और बंता
संता – मेरे पास बम है
रॉकेट है, फुलझड़ी है, चरखी है
तेरे पास क्या है ?

बंता – मेरे पास….
मा…..चिस है

अभी जला दी तो देखता फिरेगा 🙂

==============================

एक राजू जी थे उसकी दोस्ती सुंदर महिला से फेसबुक पर हो गयी।
गुड मॉर्निंग, nice pic , wow, से आगे कुछ बातें इनबॉक्स में भी होने लगी।

राजू जी खुश रहने लगे। रोज़ इधर उधर से फेसबुकिया फूल भेज देते।

एक दिन उनके मन की हो गयी।
इनबॉक्स में नंबर मांग लिया महिला ने।
अब क्या था। व्हाट्सअप शुरू।
जनाब रोमांटिक मैसेज भेजने लगे।

अरे फेसबुक पर लड़की आपकी पोस्ट लाइक भर कर ले तो आप स्वयं को शाहरुख खान के अवतार समझने लगते हो। और अगर फ्रेंड रिक्वेस्ट आ जाये तो कहना ही क्या।

खैर, एक दिन महिला ने फ़ोन लगा लिया।
जल्दी आ जाओ। “मेरे पति बाहर गए हैं”।
जनाब बिजली की स्पीड से पहुंच गए।
बात शुरू होती, तो अचानक होश आया।
“तुम्हारे पति आ गए तो”

“नहीं आएंगे, और आ जाएं तो तुम कालीन साफ करने लगना, थोड़ी देर में चले जायेंगे। वरना टेबल , पंखे साफ करते रहना”

ये बात चल ही रही थी, की डोर बेल बज गई। पतिदेव आ गए।

जनाब राजू जी घबरा कर अपना रुमाल निकाल कर टेबल साफ करने लगे।
महिला ने झाड़ू , फटका, डस्टर , वाइपर ला कर पटक दिया।

“लो साफ करो”

पति ने “पूछा कौन है ये।”

पत्नी बोली।
सफाई के लिए हाउसकीपिंग कम्पनी ने भेजा है।

सफाई चलती रही। एक कप मे पुराने कप में सफाई वाले राजू जी को चाय भी मिली।

पंखे, खिड़कियों, कालीनों आदि की सफाई के बाद थके हारे जनाब राजू जी बोले।
“जाऊं मैडम”.
क्योंकि पतिदेव तो खिसकने का नाम ही नहीं ले रहे थे।

मैडम बोली।
ओके।

हस्बैंड ने कहा , “पैसे कितने देना है”

पत्नी मुस्कुराते हुए बोली
इनकी कंपनी में एडवांस जमा कर दिया था।

😃😃😜
दीवाली की सफाई के लिये, लोग क्या क्या हथकंडे अपनाते हैं ।
राजू जी ने अब फेसबुक से दूरी बना ली है।

==============================

दोपहर की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आई…..

पत्नी : ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो
संता : नही मुझे बुखार नही है

पत्नी: तो डाइजीन ले लो
संता : नही मुझे गैस भी नही है

पत्नी: तो फिर पुदीनहरा ले लो
पती: नही मेरा पेट भी ठीक है

पत्नी: लो कॉम्बिफ्लेम हाथ पैर दुखना बंद हो जाएगा.
संता : अरे कमाल करती हो मुझे कुछ नही हुआ है मैं एकदम ठीक हु तंदुरुस्त हु

पत्नी: तो फटाफट उठो दीवाली की खरीदारी करने चलते है