मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष सौरभ गांगुली से मुलाकात की और कहा कि पूर्व क्रिकेटर वर्तमान की ज़रूरतों को समझते हैं। विराट ने गुरूवार को यहां पत्रकारों से कहा,“ सौरभ गांगुली ने देश के लिये बहुत क्रिकेट खेला है और वह यह जानते हैं कि हम किस स्थिति में हैं, टीम की क्या ज़रूरते हैं और भारतीय क्रिकेट को किन चीजों की जरूरत है।”
कप्तान ने गांगुली से मुलाकात से पूर्व कहा,“ मैं उम्मीद करता हूं कि गांगुली के साथ मेरी चर्चा अच्छी होगी। मैं उनसे मिलने को लेकर उत्साहित हूं। मैं एक पेशेवर और उच्च स्तरीय चर्चा की उम्मीद कर रहा हूं। मैं फिलहाल क्रिकेट खेल रहा हूं और वह खेल चुके हैं, इसलिये हमारे बीच अच्छी समझ होगी। पहले भी मैं उनसे काफी चर्चा कर चुका हूं और इस बार भी मैं इसी तरह की बातचीत की उम्मीद कर रहा हूं।”
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक गांगुली ने गुरूवार को बीसीसीआई प्रमुख का पदभार संभाला था। इस पद पर निर्विरोध चुने गये गांगुली ने कहा था कि वह भारतीय क्रिकेट के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति विराट को अपना पूरा समर्थन देंगे।
पूर्व क्रिकेटर बीसीसीआई में 65 वर्षाें के इतिहास में अध्यक्ष का पद संभालने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उनसे पूर्व विजियानगरम के महाराजा पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभाला था।