टेक डेस्क। दिग्गज कंपनी Honor ने अपने 20 Lite से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीनी बाजार में पेश किया है। तो चलिए जानें स्मार्टफोन की कीमत और खूबियां –
Honor 20 Lite China variant price
इस स्मार्टफोन की चीनी मार्केट में कीमत शुरू 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) से होती है। यह कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की है। इस फोन के 6GB + 64GB मॉडल 1,499 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। जबकि इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 17,000 रुपये) और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) है। फोन को मैजिक नाइट ब्लैक, ब्लू वाटर जेड और आइसलैंडिक फैंटेसी रंग में उपलब्ध कराया गया है।
Honor 20 Lite China variant specifications
डुअल-सिम सपोर्ट वाले इस हॉनर स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-HD+ (1080×2400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। चीनी वेरिएंट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 710AF प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
Honor 20 Lite के चीनी वेरिएंट में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इस सेटअप में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, जबकि ग्लोबल वेरिएंट को 24 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ उतारा गया था। पिछले हिस्से पर 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स भी मौज़ूद हैं। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि ग्लोबल वेरिएंट को 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था।
कनेक्टिविटी फीचर्स में 3.5 MM ऑडियो जैक, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी ओटीजी शामिल हैं। फोन में जान फुकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।