मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हुए चुनावों की मतगणना जारी है। लेकिन उससे पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का बयान चर्चा में बना हुआ है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “शिवसेना और हमारे (BJP) के बीच जो तय हुआ है, उसके मुताबिक ही हम आगे बढ़ने वाले हैं।”
फडणवीस के बयान से पहले उद्धव ठाकरे ने कहा था, “मुख्यमंत्री पद के लिए BJP के साथ 50-50 फॉर्मूला तय हुआ था। हमारा पक्ष साफ है कि इस फॉर्मूले पर अमल किया जाए। इसमें बड़े भाई और छोटे भाई की कोई बात नहीं है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ तय हुआ था, उसको लागू किया जाए। उन्होंने आगे कहा, हमें आदित्य की जीत पर अभिमान है। लोग उसे प्रेम और आशीर्वाद दे रहे हैं. मैं सबका धन्यवाद करता हूं। ”
वहीं अमित शाह ने कहा, भाजपा शिवसेना गठबंधन में विश्वास प्रकट करने के लिए महाराष्ट्र की जनता का कोटि-कोटि अभिनंदन। मोदी जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार निरंतर प्रदेश की प्रगति और जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगी।