नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को पेट दर्द की शिकायत के बाद चिकित्सा जांच के लिए सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया। जांच व उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम को पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया था और फिर बाद में उन्हें एम्स ले जाया गया।
गौरतलब है कि चिदंबरम ने पिछले सप्ताह अदालत की सुनवाई के दौरान अनुरोध किया था कि उन्हें पेट में दर्द के लिए हैदराबाद इलाज के लिए जाने दिया जाए। उन्होंने कहा था कि इलाज के बाद भी उनकी हिरासत जारी रह सकती है। हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि कांग्रेस नेता को किसी भी स्वास्थ्य जरूरतों के लिए एम्स ले जाया जा सकता है।
चिदंबरम को अगस्त में आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले वह तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद थे लेकिन बाद में उन्हें ईडी हिरासत में भेज दिया गया।