Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राज्यपाल कलराज मिश्र एक दिवसीय यात्रा पर अजमेर आएंगे - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राज्यपाल कलराज मिश्र एक दिवसीय यात्रा पर अजमेर आएंगे

राज्यपाल कलराज मिश्र एक दिवसीय यात्रा पर अजमेर आएंगे

0
राज्यपाल कलराज मिश्र एक दिवसीय यात्रा पर अजमेर आएंगे

अजमेर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को एक दिवसीय यात्रा पर अजमेर आएंगे। प्रदेश के राज्यपाल बनने के बाद मिश्र पहली बार अजमेर आ रहे है।

मिश्र सुबह नौ बजे जयपुर से कार से प्रस्थान कर साढ़े दस बजे अजमेर पुष्कर बाईपास स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के अतिथि गृह पहुंचेंगे। वे पूर्वान्ह ग्यारह बजे अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में चादर चढ़ाएंगे।

इसके बाद कुलाधिपति मिश्र पूर्वाह्न ग्यारह बजे विश्वविद्यालय में बृहस्पति भवन के स्वराज सभागार में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। संगोष्ठी का विषय सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महर्षि दयानंद सरस्वती रखा गया है।

संगोष्ठी के बाद राज्यपाल अजमेर के सर्किट हाउस पहुंचकर लंच एवं विश्राम करेंगे। इसके बाद वह अपराह्न चार बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल की अजमेर यात्रा के मद्देनजर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है। इसके बाद तीन नवंबर को भी राज्यपाल का विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम है।

संगोष्ठी में कब क्या होगा, टाइमलाइन

विश्वविद्यालय के दयानंद शोध पीठ के तत्वावधान में आयोजित इस संगोष्ठी के उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र होंगे। उदघाटन सत्र के सारस्वत अतिथि दयानंद आश्रम गुरुकुल गौतम नगर नई दिल्ली के अधिष्ठाता स्वामी प्रणवानंद सरस्वती व वानप्रस्थ साधक आश्रम रोजड़ गुजरात के प्रमुख आचार्य सत्यजीत होंगे।

संगोष्ठी निदेशक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया जाएगा। दयानंद शोध पीठ के निदेशक व संगोष्ठी संयोजक प्रो प्रवीण माथुर शोध पीठ की भावी योजनाओं के संबंध में जानकारी देंगे। उदघाटन सत्र के पश्चात 2 सत्र और होंगे, इसमें प्रथम सत्र की अध्यक्षता परोपकारिणी सभा के अध्यक्ष वेदपाल प्रधान करेंगे।

सत्र के सारस्वत अतिथि अनुसंधान केंद्र जगतगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक लंबोदर मिश्र होंगे। सत्र में मुख्य वक्ता वैदिक मिशन मुंबई के अध्यक्ष डॉ सोमदेव शास्त्री होंगे। सत्र में विशिष्ट अतिथि महर्षि दयानंद निर्माण स्मारक न्यास भिनाय कोठी के कार्यकारी प्रधान डॉ गोपाल बाहेती होंगी।

द्वितीय सत्र दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। सत्र की अध्यक्षता स्वामी प्रणवानंद सरस्वती करेंगे। मुख्य वक्ता आचार्य सत्यजीत होंगे तथा विशिष्ट अतिथि आर्य समाज अजमेर के प्रधान रासासिंह रावत होंगे। शाम को 4:30 से 5:00 बजे तक दयानंद शोध पीठ की भावी योजनाओं पर सामूहिक रूप से विचार विमर्श किया जाएगा।

कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने लिया जायजा

संगोष्ठी स्थल महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में मंगलवार दोपहर को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संगोष्ठी संयोजक व शोध पीठ के निदेशक प्रो.प्रवीण माथुर ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के व संगोष्ठी के संबंध में मिनट टू मिनट कार्यक्रम की जानकारी दी। कलेक्टर के साथ एडीएम सिटी सुरेश सिंधी भी मौजूद थे। जिला कलेक्टर ने व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।