श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों ने पांच बाहरी मजदूरों हत्या कर दी और अन्य एक को घायल कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुलगाम के काटरोसू इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने मंगलवार रात बाहरी मजदूरों के एक समूह में गोलियां चलाई जिसमें छह मजदूरों को गोलियां लगी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि बंदूकधारी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया है। सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में यह दूसरा और पिछले 15 दिनों में छठा हमला है। यह हमला आज उस समय हुआ जब यूरोपीय संघ का 23 संसदीय प्रतिनिधिमंडल यहा दो दिवसीय यात्रा पर आया हुआ है। केन्द्र सरकार ने 05 अगस्त को जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को निष्प्रभावी कर दिया था।
इससे पहले सोमवार रात को भी कुछ अज्ञात हमलावरों ने कश्मीर के अनंतनाग जिले में जम्मू के एक वाहन चालक की हत्या कर दी थी। इसके अलावा दक्षिणी कश्मीर में पिछले सप्ताह अज्ञात हमलवारों ने दो ट्रक चालकों की हत्या और एक को घायल भी कर दिया था।