स्पोर्ट्स डेस्क। दिवाली का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। इस दिन करीब-करीब सभी लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें शेयर कर दिवाली का त्यौहार मनाया। लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को दिवाली पर फोटो शेयर कर परेशानी में पड़ गए। उनकी परेशानी की वजह और कोई नहीं बल्कि संत आसाराम है। जी हाँ, आसाराम की वजह से इन दिनों ईशांत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, दिवाली पर अपने फैंस को बधाई देते हुए ईशांत ने परिवार के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें आसाराम की तस्वीर भी नजर आई, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने ईशांत को ट्रोल करते हुए लिखा कि यदि क्रिकेट धर्म है, तो वह इस धर्म के आसाराम हैं। तो वहीं कुछ लोगों ने ईशांत शर्मा को आसाराम का सच्चा भक्त बताया।
हालांकि इसके बाद ईशांत ने यह फोटो तो डिलीट कर दी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फिर उन्होंने वहीं तस्वीर को क्रॉप करके शेयर किया। बता दें, आसाराम राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद है। वह अपने आश्रम में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे है। आसाराम को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और बाल यौन अपराध निषेध अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया।