अजमेर। क्या एक मां इतनी बेरहम हो सकती है, यह सवाल इन दिन हर एक उस शख्स के जेहन में उठ रहा है जिसे अजमेर रेलवे स्टेशन पर हुई एक वारदात का पता चला। स्टेशन पर खडी ट्रेन के नीचे अपनी मासूम बच्ची का पटक कर भाग छूटी महिला को पुलिस अब तक नहीं तलाश पाई है।
घटना 9 अक्टूबर की बताई जा रही है। जो कि स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। मौके पर मौजूद लोगों की सजगता से बच्ची की जान बच गई। उसे ट्रेन के कोच के नीचे से सुरक्षित निकाल लिया गया था। जीआरपी पुलिस दल ने बच्ची को चाइल्ड लाइन संस्था के संरक्षण में रखा हुआ है।
यह घटना प्लेटफार्म नम्बर दो बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि एक महिला बच्ची को कंधे पर लेकर तथा दूसरे हाथ में थैला लिए तेज कदमों से आती है और ट्रेन के करीब आकर एक कोच के नीचे पटककर तुरंत पीछे मुडकर तेज गति से निकल जाती है।
लोग कुछ समझ पाते इससे पहले महिला सबकी नजरों से ओझल हो गईै। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों का ध्यान उस तरफ गया। बच्ची को निकाला गया। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।