Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes nov month teacher and santa in hindi - Sabguru News
होम Humor टीचर : बच्चों, रामचंद्र ने समुन्द्र पर पुल बनाने का निर्णय लिया। संता : सर मैं कुछ कहना चाहता हूँ।

टीचर : बच्चों, रामचंद्र ने समुन्द्र पर पुल बनाने का निर्णय लिया। संता : सर मैं कुछ कहना चाहता हूँ।

0
टीचर : बच्चों, रामचंद्र ने समुन्द्र पर पुल बनाने का निर्णय लिया। संता : सर मैं कुछ कहना चाहता हूँ।

अमेरिका में जब कोई कपल सोने जाता है ,–

तो बोलता है
“Good Night “,

जब ब्रिटेन में कोई कपल सोता है तो बोलता है ,
“Have a sweet dream ”

जब इंडिया में लोग सोने जाते हैं तो बोलते हैं –
“तालो-वालो तो लगा दियो नि गेट को।” 😀 😛

============================

टीचर : बच्चों, रामचंद्र ने समुन्द्र पर पुल बनाने का निर्णय लिया ।

संता : सर मैं कुछ कहना चाहता हूँ।

टीचर : कहो बेटा ।

संता : रामचन्द्र का पुल बनाने का निर्णय गलत था ।

टीचर: वो कैसे ?

संता : सर उनके पास हनुमान थे जो उड़कर लंका जा सकते थे । तो उनको पुल बनाने की कोई जरुरत ही नही थी ।

टीचर : हनुमान ही तो उड़ना जानते थे बाकि रीछ और वानर तो नही उड़ते थे ।

संता : सर वो हनुमान की पीठ पर बैठकर जा सकते थे । जब हनुमान पूरा द्रोणागिरी पहाड़ उठाकर ले जा सकते थे, तो वानर सेना को भी तो उठाकर ले जा सकते थे ।

टीचर : भगवान की लीला पर सवाल नही उठाया करते नालायक।

संता : वैसे सर एक उपाय और था।

टीचर : (गुस्से में) ..क्या ?

संता : सर हनुमान अपने आकार को कितना भी छोटा बड़ा कर सकते थे, जैसे सुरसा के मुँह से निकलने के लिए छोटे हो गए थे और सूर्य को मुँह में देते समय सूर्य से भी बड़े.. तो वो अपने आकार को भी तो समुन्द्र की चौड़ाई से बड़ा कर सकते थे और समुन्द्र के ऊपर लेट जाते । सारे बंदर हनुमान जी की पीठ से गुजरकर लंका पहुँच जाते और रामचंद्र को भी समुन्द्र की अनुनय विनय करने की जरुरत नही पड़ती ।
वैसे सर एक बात और पूछूँ ?

टीचर : पूछो ।

संता : सर सुना है । समुन्द्र पर पुल बनाते समय वानरों ने पत्थर पर “राम” नाम लिखा था.. जिससे वो पत्थर पानी पर तैरने लगे थे ।

टीचर : हाँ तो ये सही है ।

संता : सर सवाल ये है, बन्दर भालुओं को पढ़ना लिखना किसने सिखाया था ?

टीचर : हरामखोर पाखंडी, बंद कर अपनी बकवास और मुर्गा बन जा ।

संता : सर सदियोंसे हम सब मूर्ख बनते आ रहे हैं.. चलो आज मुर्गा बन जाता हूँ..!!