नई दिल्ली। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को पुलिस के साथ मामूली विवाद के बाद हिंसक झड़प होने से 20 पुलिसकर्मी और आठ वकील घायल हो गए जिसमें एक वकील को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से वकीलों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और घटनास्थल पर तनाव बरकरार है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीस हजारी की घटना में एक अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और दो थानों के एसएचओ समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसके साथ ही आठ वकील भी घायल हुए है। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही पूरी घटना की जांच एक विशेष आयुक्त के नेतृत्व में करने का भी निर्णय किया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली बार एसोसिएशन के सचिव जयवीर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने वकीलों के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की है और गोलियां भी चलाई है हालांकि पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया है। इस घटना के विरोध में वकील सोमवार को अदालती कामकाज का बहिष्कार करेंगे।
चौहान ने बताया कि आज दोपहर बाद एक वकील की गाड़ी लॉकअप वाहन से टकराने के बाद विवाद शुरु हुआ। वकील ने वाहन टक्कर का विरोध किया तब कुछ पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। कुछ वकीलों ने जब इसका विरोध किया और इसी दौरान पुलिस के साथ झड़पें शुरू हो गई। पुलिस ने कुछ चैबरों में घुसकर वकीलों के साथ मारपीट की है।
चौहान ने बताया कि इस घटना में चार वकील घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि झड़प के दौरान पुलिस ने कुछ गोलियां भी चलाई है।
इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस दौरान कुछ पुलिस वाहनों को आग के हवाले किया गया है। घटनास्थल पर हालात तनावपूर्ण होने के कारण अतिरिक्त पुलिस बलों को मौके पर तैनात किया गया है।