अजमेर। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्राी डाॅ. रघु शर्मा ने शनिवार को केकडी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दीपावली की राम राम की। उन्होंने गांवों में थड़ी पर बैठ कर चाय पी और जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया। गांवों में चिकित्सा मंत्राी का भव्य स्वागत किया गया।
चिकित्सा मंत्राी डाॅ.रघु शर्मा ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्रा के विभिन्न गांवों का दौरा कर आमजन को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और अभाव अभियोग सुने। अपने सघन दौरे के दौरान डाॅ. शर्मा का सूरजपुरा चौराहा पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने वहीं थड़ी पर बैठ कर चाय पी। थड़ी पर लगी पट्टी पर बैठ कर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का भी समाधान किया।
टांटोटी में जनसुनवाई, ग्रामीणों ने पहनाई 21 किलो की माला
टांटोटी ग्राम पंचायत में डाॅ. रघु शर्मा ने जनसुनवाई की। यहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी। इनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। भगवानपुरा के विद्यालय में नये कक्षा कक्ष, पेयजल सप्लाई के लिए पानी की टंकी, कल्याणपुरा में सामुदायिक भवन, भवानीपुरा में खेल मैदान की चारदीवारी जैसे जन कल्याणकारी कार्यो के संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को तुरंत प्रस्ताव तैयार कर कार्यवाही शुरू करने को कहा।
गांव के विद्यार्थियों ने टांटोटी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को व्यवस्थित तरीके से पुन संचालित करने के लिए आग्रह किया। इस पर उन्होंने तकनीकी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। ग्रामीणों ने डाॅ. रघु शर्मा का स्वागत करते हुए 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।
गोयला में हटेंगे विलायती बबूल
गोयला में दीपावली की राम राम के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। ग्रामीण क्षेत्र में खाली भूमि पर विलायती बबूल उगे हुए हैं। इसके कारण पशु पालकों को समस्या होती है। इसके निराकरण के लिए विलायती बबूल को हटाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार विद्यालय में पेयजल व्यवस्था को चालू करने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
पूर्व जिला प्रमुख सीमा माहेश्वरी को बंधाया ढ़ाढस
डाॅ. शर्मा ने फतेहगढ़ में पूर्व जिला प्रमुख सीमा माहेश्वरी की सास की मृत्यु पर परिजनों को ढ़ाढस बंधाया एवं संवेदना प्रकट की। फतेहगढ़ में कूकर फटने से हुई दुखान्तिका के पीड़ितों को भी डाॅ. रघु शर्मा ने सांत्वना दी। वे शोक संतत्प परिवार से मिले। मृतकों के पुत्रा अशफाक, अनस, इनायत एवं पुत्राी अलिना को पालनहार योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए साथ ही परिजनों को राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्राी सहायता कोष से अतिरिक्त मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया।
स्यार में विकास कार्यो का लोकार्पण
शर्मा ने शनिवार को स्यार में विकास कार्यो का लोकार्पण किया। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना से निर्मित खाद्यान्न भण्डार, विधायक कोष से वार्ड संख्या 8 में खुला तिबारा, सांसद कोष से निर्मित माली मौहल्ला में खुला तिबारा, देवजी का स्थान में खुला तिबारा एवं नृसिंह जी के स्थान के पास चारदीवारी एवं शौचालय निर्माण का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए कृत संकल्प होकर काम कर रही है। हमने पिछले कार्यकाल में भी गांवो में प्राथमिकता से विकास कार्य कराए, लोगों को पेंशन एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिलाया। इस बार भी गांवों में विभिन्न योजनाओं के तहत काम कराए जाएंगे।
बघेरा में हुआ दीपावली स्नेह मिलन समारोह
केकड़ी क्षेत्र के बघेरा में डाॅ. रघु शर्मा ने दीपावली स्नेह मिलन किया। इसमें ग्रामीणों ने दीपावली की मिठाई के साथ राम राम की। ग्रामीणों ने अपनी समस्याए भी रखीं। डाॅ. शर्मा ने गणेश मन्दिर में विकास कार्य के लिए विधायक कोष से 5 लाख की राशि प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही टोडा रोड पर अवरूध नाले को खुलवाने, वराह मन्दिर रात्रि चैकीदार लगाने, शमशान घाट के रास्ते पर अतिक्रमण हटाने सहित कई मांगे पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
रेगर मौहल्ला निवासी दिनेश जारोटिया के नेत्राहीन नवजात पुत्र के ईलाज के लिए जयपुर स्थित आधुनिक चिकित्सालय में निःशुल्क उपचार करवाने के लिए निर्देश प्रदान किए। साथ ही बघेरा क्षेत्रा में 24 घण्टे बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। यहां उन्होंने महीधर दत्त चतुर्वेदी के निधन पर उनके पुत्रा वसंत कुमार, राजेन्द्र एवं नरेन्द्र को शोक संवदेना प्रकट की और श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
डाॅ. शर्मा ने इसके अलावा जूनियां, देवलियां खुर्द, तितरिया, कुमावतों का बास, मेवदाकलां एवं सरसड़ी में भी दीपावली की राम राम एवं जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन के.एल.चैधरी सहित समस्त विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।