जयपुर। राज्य सरकार को राजस्थान में निकाय चुनाव के कारण राजस्थान रोडवेज के बस संचालन में दूरी कम करने के अधिकारियों के फैसले को वापस लेना पड़ा है।
इस सम्बन्ध में अधिकारियों की जानकारी सामने आने के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को कांग्रेस विधायकों एवं मंत्रियों ने आपत्ति जताते हुए चेताया कि रोडवेज बसों के संचालन में दूरी कम करने से लोगों को परेशानी होगी तथा इसका खामियाजा निकाय चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।
इसके बाद खाचरियावास ने मामले की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से जानकारी ली तथा कहा कि बस संचालन में दो लाख किलोमीटर की दूरी कम करने के बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया। बसें यथावत चलेंगी।
उल्लेखनीय है कि घाटे से जूझ रही रोडवेज बसों का संचालन खर्च कम करने के लिए अधिकारियों ने बस संचालन में दो लाख किलोमीटर की दूरी कम करने का फैसला किया था, जिसका तीव्र विरोध हुआ।