Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
100 टी-20 खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे रोहित शर्मा - Sabguru News
होम Sports Cricket 100 टी-20 खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे रोहित शर्मा

100 टी-20 खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे रोहित शर्मा

0
100 टी-20 खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे रोहित शर्मा

नई दिल्ली। भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में उतरने के साथ ही 100 अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी 20 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

भारत और बंगलादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज़ का पहला मैच रविवार को दिल्ली में खेला गया था जिसे मेहमान टीम ने सात विकेट से जीता था। सीरीज़ का दूसरा मैच सात नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा। हालांकि दूसरे मैच में चक्रवात माहा का खतरा मंडरा रहा है।

रोहित ने दिल्ली में उतरने के साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा था जिन्होंने 98 टी-20 मैच खेले थे। रोहित इस समय पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी की बराबरी पर हैं जिनके नाम 99 टी-20 मैच हैं। पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक 111 टी-20 मैचों के साथ इस फार्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

छोटे प्रारूप में भारत के उपकप्तान और इस सीरीज़ में नियमित कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिए जाने के बाद कप्तानी संभाल रहे रोहित ने टी-20 में अपना पदार्पण 19 सितंबर 2007 को डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। अपने पहले मैच में रोहित को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था जबकि भारत ने टी-20 विश्वकप का यह मुकाबला 18 रन से जीता था।

32 वर्षीय रोहित 99 टी-20 मैचों में 2452 रन बना चुके हैं और वह इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दुनिया में नंबर एक बन गए हैं। उन्होंने दिल्ली में 9 रन बनाने के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा था जिनके 72 मैचों में 2450 रन हैं।

न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्तिल के 2359 रन, शाेएब मलिक के 111 मैचों में 2263 रन और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के 71 मैचों में 2140 रन हैं। इस प्रारूप में 2000 रन पूरे करने वाले छठे खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं जिनके 75 मैचों में 2031 रन हैं।

रोहित इस प्रारूप में अब तक चार शतक और 17 अर्धशतक बना चुके हैं जबकि विराट को टी-20 में पहले शतक की तलाश है। विराट ने इस प्रारूप में 22 अर्धशतक बनाये हैं। रोहित इस प्रारूप में सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 118, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ नाबाद 111, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 106 और इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाये थे। रोहित की कोशिश रहेगी कि राजकोट में अपने 100वें टी-20 मुकाबले में वह भारत को सीरीज़ में बराबरी दिलाएं।