सबगुरु न्यूज-सिरोही। अंततोगत्वा कांग्रेस के टिकिट फाइनल हो गए। सिरोही में सिंबल समर्पित करते ही स्थानीय कांग्रेसियों का गुस्सा विधायक संयम लोढ़ा के खिलाफ फूट पड़ा। वहीं पिण्डवाड़ा में पूरी सूची बदलने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य के साथ सिंबल सौंपने के बाद अभद्रता की भी सूचना है।
शिवगंज में देने के बाद कांग्रेस (एस) और कांग्रेस (जे) की दूरी काफी कम होती दिख रही है। अंदरखाने जो भी हो, लेकिन सामने तो दोनों नेता एकजुटता प्रदर्शित करते दिखे। शिवगंज में जीवाराम गुट के एक और सिरोही में भी उनके गुट के एक ही व्यक्ति को टिकिट मिला। ऐसे में कांग्रेस पदाधिकारियों को गुस्सा सोशल उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर और सोशल मीडिया पर संयम लोढ़ा के खिलाफ निकलता दिखा। इतना ही नहीं सिंबल दो बजे से पहले ही भर देने के कारण कुछ नए निर्दलीयों ने भी नामांकन दाखिल कर दिया।
पिण्डवाड़ा में भी संयम लोढ़ा का हस्तक्षेप बताया जा रहा था। टिकिट का खुलासा होने पर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रावल द्वारा सुझाए गए नाम सूचि में नहीं दिखे। इस पर पिण्डवाड़ा के बाहर स्थित होटल पर जीवाराम आर्य पर कार्यकर्ताओं का आक्रोश उतरा और उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट पर भी उतारू हो गए। इस दौरान वहां मौजूद पूर्व पालिकाध्यक्ष अचलसिंह बालिया पर भी नाराजगी उतरी। बालिया भी गत माह मारू समाज छात्रावास में हुई बैठक में अपने समर्थकों के माध्यम से स्वयं को वहां के पालिकाध्यक्ष पद का दावेदार बता चुके हैं।