सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले में पांच में से 4 निकायों में चुनाव हो रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा 35-35 सीटें सिरोही और शिवगंज में तथा सबसे कम 25-25 वार्ड माउण्ट आबू और पिण्डवाड़ा में है। इनमें से केंडीडेट्स की संख्या जानकर चौंके बिना नहीं रहेंगे।
निर्वाचन आयोग की सूचना के अनुसार पिण्डवाड़ा में 141 और तथा माउण्ट आबू में 95 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वैसे सोमवार तक सिरोही में 70 और शिवगंज में 64 केंडीडेट नामांकन दाखिल कर चुके थे।
सिरोही और शिवगंज में तो जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। सिरोही में अंतिम दिन 121 केंडीडेट्स ने आवेदन दाखिल किए। वहीं शिवगंज में 113 केंडीडेट्स ने आवेदन दाखिल किए। सिरोही में अब तक कुल 191 और शिवगंज में 177 केंडीडेट्स ने नामांकन दाखिल किए हैं।
निर्वाचन विभाग की अधिसूचना के अनुसार बुधवार को नामांकनों की स्क्रूटनी होगी। इसके बाद 8 नवम्बर तक नाम वापसी की जा सकेगी। अगले दिन 9 नवम्बर को सिंबल बांटे जाएंगे। ऐसे में पार्टी केंडीडेट्स को प्रचार के लिए निर्दलीयों से तीन दिन अतिरिक्त मिलेंगे।