Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देशी विदेशी पर्यटकों ने अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का उठाया लुत्फ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer देशी विदेशी पर्यटकों ने अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का उठाया लुत्फ

देशी विदेशी पर्यटकों ने अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का उठाया लुत्फ

0
देशी विदेशी पर्यटकों ने अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का उठाया लुत्फ

अजमेर। अजमेर जिले में तीर्थराज पुष्कर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में आज देशी विदेशी पर्यटकों ने पारंपरिक कबड्डी एवं घुड़ नृत्य सहित विभिन्न आयोजनों का लुत्फ उठाया।

मेले मैदान पर देशी विदेशी पर्यटकों के बीच पारंपरिक खेल कबड्डी का रोचक मुकाबला हुआ। देशी खिलाड़ियों ने इस खेल में विदेशी पयर्टकों को आठ प्वाइंट से हराया। मैच को देखने के लिए मेला मैदान देशी विदेशी पर्यटकों एवं ग्रामीणों से पटा नजर आया।

कबड्डी खेल के बाद घोड़ों का नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें अनेक घोड़े पालकों ने अपने अश्वों को सजाकर मैदान पर घुड़ नृत्य कराया, जिसे देखने के लिए विदेशी मेहमान बेताब नजर आए। विदेशी पर्यटकों ने इन दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया। साथ ही मेले के दौरान पंचायत समिति अंतर खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

मेले में शाम को लोक कलाकारों हरि भट्ट का सितार वादन के अलावा हेमंत देवड़ा तगाराम एवं अनु सोलंकी की रंगारंग प्रस्तुति भी दी तथा पवित्र सरोवर के मुख्य गऊ घाट पर नियमित आरती के तहत महाआरती हुई।

उधर, पुष्कर पशु मेले में पशुओं की आवक जारी है। करीब छह हजार से ज्यादा पशु पुष्कर के धोरों पर डेरा डाले है लेकिन इस बार पशुपालक निराशा नजर आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें खरीददार कम मिल रहे। मोटे अनुमान के अनुसार अब तक महज 200 पशुओं की ही खरीद फरोख्त हो सकी है। मेले में जहां एक भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वहीं काले एवं भूरे रंग की ग्यारह फुट लंबी घोड़ी अलबेली सबको आकर्षित कर रही है।

रूमा देवी सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं देंगी प्रस्तुतियां

अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2019 में गुरूवार को अनेक प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिनमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा रूमा देवी अपनी प्रस्तुति देगी।

कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि गुरूवार 7 नवम्बर को सुबह 8 बजे लगान स्टाइल में क्रिकेट मैच, दोपहर एक बजे अन्तर पंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद, दोपहर 3 बजे को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा घूमर नृत्य एवं अपरान्ह 4 बजे रूमा देवी एवं पायल जांगिड़ द्वारा बातचीत होगी। शाम 5 बजे महाआरती, 7 बजे मुद्रा थियेटर द्वारा महात्मा गांधी पर कार्यक्रम, 7.45 बजे स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रस्तुति तथा रात्रि 8.30 बजे रूमा देवी द्वारा फैशन शो होगा। इसके पश्चात 9.15 बजे नाथू लाल सोलंकी द्वारा नगाड़ा वादन होगा।