तेहरान। ईरान में भूकंप के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गई है और 70 अन्य घायल हैं।
प्रेस टीवी ने शुक्रवार को अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। इससे पहले की रिपोर्टों में बताया गया था कि भूकंप में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और 20 अन्य घायल हैं।
यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीसमोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) के अनुसार ईरान में शुक्रवार सुबह 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र ईरान के एजरबैजान प्रांत की राजधानी तबरीज से 118 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित था।
ईरान भौगोलिक रूप से ऐसे क्षेत्र में स्थित है जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। ईरान में नवंबर 2017 में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई थी और हजारों अन्य घायल हो गये थे।