अजमेर। राजस्थान के अजमेर में विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के दीवान जैनुअल आबेदीन ने अयोध्या विवाद पर आए सुप्रीमकोर्ट के फैसले को देश हित में बताया है।
आबेदीन ने फैसले के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसका स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय देश के 130 करोड़ देशवासियों एवं देश हित में हैं। उन्होंने कहा कि यह हिन्दुस्तान के दुश्मनों पर तमाचा है जो लोग इस मुद्दे को बेवजह विवाद खड़ा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी समुदाय का कर्तव्य बनता है कि न्यायालय के फैसले को स्वीकार करते हुए शांति एवं सद्भाव एवं भाईचारा बनाये रखना चाहिए। उन्होंने इस मामले में मुसलमान पक्षकारों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अच्छी पैरवी की।
यह भी पढें
भाग्यशाली हैं लालकृष्ण आडवाणी, राममंदिर का सपना पूरा हुआ
सुप्रीमकोर्ट का फैसला और इतिहास के आईने में अयोध्या विवाद
सुप्रीमकोर्ट का फैसला : अयोध्या में जय श्रीराम, मंदिर वहीं बनेगा
अयोध्या : 500 साल पुराने विवाद में 206 साल बाद फैसला
अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने पर भी फैसला जल्द
फैसले से सुन्नी वक्फ बोर्ड संतुष्ट नहीं, निर्मोही अखाड़े ने किया स्वागत