अजमेर। अजमेर में आज जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर हजरत पैगाम मोहम्मद साहब का जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जुलूस निकाला गया जो ढाई दिन का झोपड़ा अंदरकोट से शुरु हुआ। जुलूस दरगाह के मुख्य निजाम गेट पहुंचने पर खादिमों की संस्था अंजमीनों, दरगाह कमेटी, कांग्रेस एवं भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के नेताओं आदि ने फूलों की वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया।
सूफी इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित जुलूस में पैगम्बर मोहम्मद साहब से जुड़ी कई झांकिया का प्रदर्शन किया गया। जुलूस में मुस्लिम युवा अश्वारोही बने चल रहे थे। जुलूस दरगाह बाजार से धानमंडी, दिल्ली गेट, गंज, महावीर सर्किल होता हुआ ऋषि घाटी पर सम्पन्न हुआ जहां हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के उपदेशों का बखान किया और लोगों को तबर्रुख भेंट किया गया। इस मौके पुलिस एवं प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये।
इससे पहले शनिवार रात शादियाने बजाकर एवं तोपचलाकर जश्न की शुरुआत की गई। नूरानी महफिल का आयोजन किया गया तथा सूफी संत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की मजार पर गिलाफ पेश किया गया।