Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Okinawa ने लॉन्च किया इलैक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 59,990 - Sabguru News
होम Business Auto Mobile Okinawa ने लॉन्च किया इलैक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 59,990

Okinawa ने लॉन्च किया इलैक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 59,990

0
Okinawa ने लॉन्च किया इलैक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 59,990
okinawa-lite-electric-scooter-launched-in-india
okinawa-lite-electric-scooter-launched-in-india
okinawa-lite-electric-scooter-launched-in-india

नई दिल्ली। स्कूटर्स निर्माता कंपनी ओकिनावा ने नई धीमी गति वाली इलैक्ट्रिक स्कूटर Okinawa Lite को भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस ई-स्कूटर को कंपनी ने भारतीय बाजार, युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है। तो चलिए जानें स्कूटर की खास बातें –

Okinawa Lite price
भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 59,990 रुपये रखी गई है।

Okinawa Lite Features
फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीन राइडिंग मोड्स (लो, हाई और एक्सीड) और डिस्प्ले पर बड़ा स्पीडोमीटर व टेकोमीटर और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स हैं। सेल्फ स्टार्ट इस स्कूटर में यूएसबी चार्जर भी दिया गया है।

Okinawa Lite Battery
स्कूटर में लीथियम-आयन बैटरी दी गई है जो डिटैच की जा सकती है। ओकिनावा लाइट की मोटर और बैटरी पर कंपनी ने 3 साल की वॉरंटी दी है। इसमें वॉटरप्रूफ 250wt BLDC मोटर दिया गया है. यह इलेक्ट्रिक मोटर 40 वोल्ट, 1.25KWH लीथियम आयन बैटरी दी गई है जो एंटी-थेफ्ट मेकैनिज्म के साथ आता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ आता है। इसके अलावा बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगेगा। जिसको एक चार्ज में 50-60 किमी चलाया जा सकता है।