Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
13 people died due to bulbul in Bangladesh - Sabguru News
होम World Asia News बांग्लादेश में बुलबुल के कारण 13 लोगों की मौत

बांग्लादेश में बुलबुल के कारण 13 लोगों की मौत

0
बांग्लादेश में बुलबुल के कारण 13 लोगों की मौत
13 people died due to bulbul in Bangladesh
13 people died due to bulbul in Bangladesh
13 people died due to bulbul in Bangladesh

ढाका। भीषण चक्रवाती तूफान बुलबुल के कारण बांग्लादेश में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बुलबुल के कारण बांग्लादेश के दक्षिणी क्षेत्र के 10 जिलों में कई घरों के क्षतिग्रस्त होने और पेड़ों के गिरने से भारी तबाही हुई है।

आपातकालीन स्वास्थ्य अभियान एवं नियंत्रण केन्द्र के अलावा स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने रविवार को 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

तूफान के कारण खुलना, बरगुना और गोपालगंज जिले में दो-दो मौतें हुई हैं जबकि पटुआखाली, भोला, शरीयतपुर, पिरोजपुर, मदारीपुर, बरिशाल और बागेरहाट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

बरगुना और भोला जिले में 28 मछुआरे लापता बताए जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन मंत्री इनामुर रहमान ने बताया कि तूफान के कारण बंगलादेश के दक्षिण-पश्चिम तटीय जिलों में करीब पांच हजार घरों को नुकसान पहुंचा है।

इनामुर ने कहा, “हमने अब तक के इतिहास में सबसे अधिक संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। इक्कीस लाख से अधिक लोगों को 5,787 राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।”