बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के धोरीममन्ना थाना क्षेत्र में आज एक कृषि कुएं में मोटर बांधने उतरे चार लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार ग्रामीण कुएं में मोटर बांधने उतरे थे कि जहरीली गैस के असर से चारों बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें कुएं से निकाला तब तक तीन की माैत हो गई। चौथे को अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया।
तीनों व्यक्ति कृषि कार्य के लिए 4 साल से बंद पड़े कुएं की साफ-सफाई कर रहे थे। इस दौरान पहले एक शख्स कुएं में उतरा तो अंदर जाते ही उसका बोलना बंद हो गया। इसके बाद दूसरा व्यक्ति भी अंदर गया और वह भी बेहोश हो गया। इस तरह एक के बाद एक चारों कुएं में जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए।
इनमें से दो शख्स ने का मौके पर ही दम टूट गया, जबकि अन्य दो अन्य को बेहोशी की हालात में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों की गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें सांचौर रेफर कर दिया गया, जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो मृतक एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं। ये दोनों बाप-बेटे थे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।