अजमेर। कायस्थ समाज का दीवाली स्नेह मिलन और सम्मान समारोह रविवार को सामुदायिक भवन पंचशील में बड़े धूम धाम से मनाया गया। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया।
अजयमेरु कायस्थ सभा के सचिव अनिल माथुर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत चित्रगुप्त महाराज की पूजा अर्चना के साथ की गई। सभा ने समाज के वरिष्ठ नागरिकों और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वालों का सम्मान किया गया।
कायस्थ रत्न मरणोपरांत स्व डीएन माथुर की पत्नी अमीता माथुर, वरिष्ठ नागरिक में बीएन माथुर, चंद कला माथुर, मोहन लाल, राधागोविन्द से मुरली मनोहर, उमाशंकर माथुर का सम्मान हुआ।
विभिन्न क्षेत्रों में इनका हुआ सम्मान
डॉक्टर बृजेश माथुर, सुबोध माथुर अरुणा माथुर, प्रीता माथुर, कुसुम माथुर, माधुरी उदावत, सुरेश माथुर, छवि माथुर, आलोक श्रीवास्तव, मंजू माथुर, विशाल माथुर, डॉक्टर विवेक माथुर, रजनी सक्सेना, प्रेम शंकर माथुर, जय प्रकाश माथुर।
सभा के अध्यक्ष राजबहादुर सक्सेना ने बताया कि अजयमेरु कायस्थ सभा पंचशील हर साल दिवाली स्नेह मिलन और सम्मान समारोह आयोजित करता आ रहा है। कार्यक्रम के अंत मे सुरेश माथुर, विनय माथुर, रविन्द्र माथुर, गणेश माथुर, ओएस माथुर ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए समाज के सभी बंधुओं का धन्यवाद किया। मंच संचालन श्रद्धा माथुर ने किया।