Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अनेज ने खुद को बोलीविया का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया - Sabguru News
होम World अनेज ने खुद को बोलीविया का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया

अनेज ने खुद को बोलीविया का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया

0
अनेज ने खुद को बोलीविया का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया
jeanine anez declares himself the interim President of Bolivia
jeanine anez declares himself the interim President of Bolivia
jeanine anez declares himself the interim President of Bolivia

ब्राजीलिया (स्पूतनिक) । बोलिविया सीनेट के सेकंड वाइस स्पीकर जीनिन अनेज ने संसद में सत्ता के हस्तांतरण पर मतदान के बिना खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया है।

इससे पहले बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस के इस्तीफे को औपचारिक तौर पर स्वीकार करने और अनेज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त करने के लिए मंगलवार को संसद की आपात बैठक आयोजित की गई हालांकि मूवमेंट फॉर सोशलिज्म (एमएएस) और मोरालेस पॉपुलिस्ट पार्टी के सांसदों ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया था।

अनेज ने खुद को राष्ट्रपति घोषित करते हुए कहा, “सविधान के अनुसार और सीनेट के अध्यक्ष के तौर पर मैं खुद को देश का राष्ट्रपति घोषित करा हूं और वादा करता हूं कि देश में शान्ति स्थापित करने के लिए हरसंभव प्रयास करूँगा। ”

मोरालेस ने हालांकि अनेज के खुद को राष्ट्रपति घोषित करने के फैसले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस मामले पर कहा, “देश के इतिहास में यह अब तक का सबसे विनाशकारी फैसला है। एक तख्तापलट करने वाला दक्षिणपंथी सांसद खुद को सीनेट का अध्यक्ष बताता है और बिना सांसदों के अनुमोदन के खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर देता है।”

मोरालेस ने कहा, “मैं अंतराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष बताना चाहता हूं कि अनेज ने बोलीविया के संविधान का उल्लघन कर खुद कर देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया है जो निंदनीय है।”

गौरतलब है कि बोलीविया में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच मोरालेस और उपराष्ट्रपति अलवारो गार्सिया लिनेरा ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

मोरालेस और लिनेरा ने सेना के कमांडर विलियम कालिमा के आग्रह पर हिंसा के बीच इस्तीफा देने की घोषणा की थी। मोरालेस के चुनाव में दूसरी बार विजयी रहने के बाद 20 अक्टूबर से वहां विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। विपक्षी पार्टियों ने दरअसल उन पर चुनाव के नतीजों में धांधली का आरोप लगाते हुए इसे मानने से इंकार कर दिया था।