बीजिंग। चीन में बच्चों के साथ हुई एक घिनौनी घटना सामने आई है। दक्षिणी चीन के एक स्कूल में हुए एक रासायनिक हमले (chemical attack) में 51 बच्चे और तीन शिक्षक झुलस गए। यहां एक संदिग्ध ने स्कूल की दीवार फांद कर जबरन बच्चों पर केमिकल फेंक दिया, जिससे कुल 54 लोग झुलस गए।
चीन के अधिकारियों ने बताया कि केयुआन शहर में घटी इस घटना में व्यक्ति ने स्कूल में घुसकर बच्चों पर कास्टिक सोडा (सोडियम हाइड्रोक्साइड) रसायन छिड़क दिया। संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चीनी मीडिया ने पुलिस के हवाले से कहा कि युवक ने ‘समाज से बदला’ लेने के लिए ऐसा किया था।
बता दें, इससे पहले भी अप्रैल 2018 में चोंगकिंग शहर के एक स्कूल में एक महिला ने रक्तपात मचाया था। उसने रसोई में इस्तेमाल होने वाले चाकू से 14 बच्चों का गला रेत दिया था। इस साल मध्य चीन के हुबेई प्रांत के एक स्कूल में घुसकर एक व्यक्ति ने करीब 8 बच्चों को मार डाला था। इससे पहले जनवरी में चीन की राजधानी बीजिंग के एक स्कूल में एक व्यक्ति ने हथौड़े से हमला कर 20 बच्चों को घायल कर दिया था।