Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Chief Justice Gogoi can make some big decisions before retiring - Sabguru News
होम India चीफ जस्टिस गोगोई रिटायर होने से पहले कुछ और बड़े फैसले सुना सकते हैं

चीफ जस्टिस गोगोई रिटायर होने से पहले कुछ और बड़े फैसले सुना सकते हैं

0
चीफ जस्टिस गोगोई रिटायर होने से पहले कुछ और बड़े फैसले सुना सकते हैं
Chief Justice Gogoi can make some big decisions before retiring
Chief Justice Gogoi can make some big decisions before retiring
Chief Justice Gogoi can make some big decisions before retiring

देश के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रिटायरमेंट होने से पहले कुछ और बड़े फैसले सुना सकते हैं। अभी 9 नवंबर को चीफ जस्टिस गोगोई ने देश का सबसे बड़ा और सबसे पुराना अयोध्या विवाद का फैसला सुनाया था। इस फैसले को सुनाने के बाद गोगोई समेत सर्वोच्च न्यायालय की पूरे देश ने जबरदस्त सराहना की थी। गोगोई भी अयोध्या का फैसला सुनाने के बाद उसी शाम को उन्होंने अपने अधीनस्थ चारों जजों को एक होटल में डिनर पार्टी भी दी थी।

यहां हम आपको बता दें कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई इसी 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। गोगोई चाहते हैं कि देश के बड़े फैसले सुनाने में मेरी अधिक भागीदारी हो। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला विवाद और राफेल विमान सौदे पर अपना निर्णय सुनाएगी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच कल सुबह फैसला सुनाएगी। इन दो बड़े फैसलों के अलावा सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर अवमानना के मामले पर भी फैसला सुना सकता है।

केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर का ये है पूरा मामला

वर्ष 2018 में केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर मे महिलाओं के प्रवेश को लेकर भारी बवाल हुआ था। पिछले काफी समय से सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को जाने को लेकर विवाद चला आ रहा है। पिछले साल सर्वोच्च अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए 10 से 50 साल की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने पर लगी पाबंदी को हटा दिया था। सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद केरल के सबरीमाला मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए थे। बाद में इस फैसले के विरोध में पुनर्विचार याचिका भी दायर की गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट इसी मामले में अपना फैसला सुनाएगा।

राफेल विमान सौदे को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान मचा था घमासान

लोकसभा चुनाव के दौरान राफेल विमान सौदे का मामला काफी बड़ा हो गया था। फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की प्रक्रिया में दो जनहित याचिका दायर की गई थीं, जिसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अदालत इस मामले में दखल नहीं दे सकती है, साथ ही खरीद प्रक्रिया पर कोई सवाल खड़े नहीं किए गए थे। इस फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी। आपको बता दें कि राफेल विमान सौदे पर भारत और फ्रांस अब आगे बढ़ चुके हैं। भारत को पहला राफेल विमान मिल भी गया है, हालांकि अब केस पर उसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मामले में भी कल आ सकता है फैसला

सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला सुनाएगा। ये याचिका लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी की नेता मीनाक्षी लेखी द्वारा दायर की गई थी, जिसमें आरोप था कि राहुल गांधी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि चौकीदार चोर है। मीनाक्षी लेखी ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के बयानों को राजनीति से जोड़ दिया है। इस मामले में राहुल गांधी की ओर से माफीनामा भी दायर किया गया था, लेकिन अदालत की ओर से कोई राहत नहीं मिली थी। इस मामले में भी सर्वोच्च न्यायालय कल फैसला सुना सकती है।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार