सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के अनपरा डी पावर प्लांट की सातवीं यूनिट की टरबाइन में विस्फोट होने के कारण भीषण आग लग गई ,जिससे चार लोग झुलस गए और बिजली उत्पादन ठप हो गया।
पुलिस सुत्रों ने बताया की बुधवार को दोपहर 02:14 बजे एक हजार मेगावाट की अनपरा डी पावर प्लांट की यूनिट नम्बर 7 के टरबाइन विस्फोट होने से भीषण आग लग गयी । आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। आग लगने के कारण टरबाइन जल कर खाक हो गई।
उन्होंने बताया कि सातवीं इकाई में आग लगने से छठवीं इकाई भी ट्रिप कर गयी और उत्पादन बंद हो गया। भीषण आग लगने से परियोजना को भारी नुकसान की आशंका है। आग की चपेट में आने से अरविंद सिंह, जयंत तिवारी अशोक पाल तथा वरुण गौतम झुलस गए। सभी को अनपरा बोर्ड चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडियों ने आग बुझाने में जुट गई। कुछ ही देर में कई परियोजनाओं के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए। घंटो मशक्कत के बाद साढ़े तीन बजे आग पर काबू पा लिया गया। विभाग ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।