अजमेर। अजमेर जिले के विजयनगर के बाशिंदे स्थापना के सौ वर्ष मना रहे है। वर्ष 1919 में अस्तित्व में आया विजयनगर इसे शताब्दी वर्ष के रूप में मना रहा है। नगरपालिका की ओर से स्थापना वर्ष को लेकर काफी उत्साह है। उत्साह का यह सिलसिला एक हफ्ते तक जारी रहेगा।
पालिका के अधिशासी अधिकारी मुकेश शर्मा के अनुसार आज पहले दिन भजन गायक अनूप जलोटा नाईट का आयोजन रखा गया। इसी तरह 18 नवंबर को कवि सम्मेलन होगा जिसमें कुमार विश्वास नाईट के तहत अन्य कवि भी अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।
उन्नीस नवंबर को आशा वैष्णव नाईट का आयोजन होगा। इस बीच कब्बड्डी मैच का भी आयोजन होगा जिसमें प्रथम विजेता को एक लाख, द्वितीय को 51 हजार तथा तृतीय विजेता को 31 हजार की नकद राशि से पुरूस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बिजयनगर विकास की ओर अग्रसर है, ऐसे में शताब्दी वर्ष का हमारे लिये एवं विजयनगर की जनता के लिए विशेष महत्व है और सौ वर्ष पूरा होने पर विजयनगर की जनता उत्साहित है। गौरतलब है कि विजयनगर का व्यवसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है।