Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर का दीक्षान्त समारोह तीन दिसम्बर को - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर का दीक्षान्त समारोह तीन दिसम्बर को

दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर का दीक्षान्त समारोह तीन दिसम्बर को

0
दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर का दीक्षान्त समारोह तीन दिसम्बर को

अजमेर। अजमेर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का नवां दीक्षांत समारोह तीन दिसंबर को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुलाधिपति एवं राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र पदक एवं उपाधि प्रदान करेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरपी सिंह ने आज यहां पत्रकार वार्ता में बताया कि मिश्र कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा दीक्षा प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त जलपुरुष राजेंद्र सिंह दीक्षांत भाषण देंगे। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि एक कुलाधिपति पदक कला स्नातकोत्तर भूगोल की छात्रा काजल उपाध्याय को दिया जाएगा। इसके अलावा अलग अलग संकाय के 33 अन्य छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे साथ ही पीएचडी उपाधि धारक 18 छात्र छात्राओं को भी डिग्रियां प्रदान की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं के लिए 74006 उपाधियों का वितरण महाविद्यालयों के स्तर पर वितरण किया जाएगा।

दीक्षांत समारोह में सभी संबंधित महाविद्यालयों की भागीदारी रहे इस उद्देश्य से पहली बार सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों के झंडे भी कार्यक्रम के दौरान लगाए जाएंगे व दीक्षांत स्मारिका का भी विमोचन होगा। सिंह ने स्पष्ट किया कि कुलाधिपति स्वर्ण पदक व अन्य स्वर्ण पदक दस ग्राम स्वर्ण युक्त तैयार कराए गए है। कार्यक्रम में पुरुष व महिला दीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है।