इंदौर। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में मात्र 150 रन बनाए। जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 493 रन बना लिए। वहीं भारत ने बांग्लादेश पर मयंक अग्रवाल (243) के दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे (86) के अर्धशतक के दमपर 343 रन की बढ़त बना ली है।
वहीं बता दें, क्रीज पर रविंद्र जडेजा (60) और उमेश यादव (25) रन बनाकर खेल रहे है। तीसरे दिन बांग्लादेश भारतीय पारी को जल्दी आउट करना चाहेगी। बांग्लादेश की तरफ से अबू जायेद ने 4 विकेट झटके है।
टीमें इस प्रकार हैं –
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा।
बांग्लादेश: इमरुल काएस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, अबु जाएद, इबादत हुसैन।