Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes nov month santa and banto aur police and sharaabi - Sabguru News
होम Humor संता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया। बन्तो का कमेंट आया…..

संता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया। बन्तो का कमेंट आया…..

0
संता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया। बन्तो का कमेंट आया…..
comedy jokes
comedy jokes
comedy jokes

संता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया

एक पंछी की तरह मस्त गगन मे

बन्तो का कमेंट आया

धरती पे आते ही सब्जी ले कर आना

नहीं तो एक भी बाल

नहीं छोडूगी चमन मे

===========================

सरदार का पडोसी मर गया :

वो उसके घर गया और पूछने लगा : बॉडी आ गई क्या ?
तभी बॉडी लेकर एम्बुलेंस आ गयी…
सरदार : लो बताओ…कितनी लम्बी उम्र है |

===========================

एक बुजुर्ग अपनी पुरानी मारुति से जा रहे थे.. 😊😀
कि एक BMW को ज़रा सी खरोंच लग गयी।😥😥
.
BMW में से चार लम्बे चौड़े सरदार निकले
और वृद्ध व्यक्ति की पिटाई की नौबत आ गयी। 💪👊👊
.
तभी बुजुर्ग ने कहा कि आप चार हैं
और मैं अकेला, ये तो ना-इंसाफी है
उन चारों सरदारों में जो सबसे बड़ा था,
.
वो बोला, सुरजिते और अमार्जिते तुम
अंकल की तरफ हो जाओ। 😂😜
.
बुजुर्ग बोला, “पर हम तो तीन हैं और आप दो ”
तो उन मे से सुरजिते बोला: कोई बात नहीं अंकल जी आप घर जाओ,
इन दोनो से हम निपट लेंगे😜😝😂😂

===========================

बिहार में पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा जिसने निश्चित रूप से काफी शराब पी रखी थी।

कदम, आवाज, सब लडखडा रहे थे।

पर सांस मे बिलकुल महक नही थी।

मशीन से भी चेक किया, शराब साबित नहीं हुई। पर दरोगा को विश्वास था,

कि इसने पी अवश्य है। आखिर उसे छोडते हुए दरोगा ने 2000 रुपए दे कर कहा,

देख, मैं जानता हूं कि तुमने शराब पी है। पर हम पकड नहीं पाए।

अपना रहस्य बता दे! शराबी हंस कर बोला, कि उसने “नीचे” से पी ली थी,

इसलिये, मुंह मे कोई संकेत नहीं मिला।
वह जाने लगा, तो दरोगा ने उसे फिर रोका और 5000 रु देते हुए कहा,

कि यह राज और किसी कोन बताए।
शराबी की समझ मे नहीं आया।

आखिर उसने पूछा किसी और को न बताने में दरोगा को क्या फायदा है?
दरोगा रुवांसी शकल बनाते हुए बोला,.”……..

अभी तक तो हमें शराबियों का सिर्फ मुँह सूंघना पडता है………”

===========================