Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Land mafia eyes still on sirohi muncipal council - Sabguru News
होम Breaking सोसायटी गई तो क्या हुआ, सिरोही नगर परिषद को नोचने के लिए ये सक्रिय

सोसायटी गई तो क्या हुआ, सिरोही नगर परिषद को नोचने के लिए ये सक्रिय

0
सोसायटी गई तो क्या हुआ, सिरोही नगर परिषद को नोचने के लिए ये सक्रिय
स्थानीय निकाय चुनाव 2019
स्थानीय निकाय चुनाव 2019
स्थानीय निकाय चुनाव 2019

सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही नगर परिषद में पिछले दस सालों में स्थानीय को-ऑपरेटिव सोसायटियों का बहुत ज्यादा हस्तक्षेप रहा है। अब लगभग सभी को-ऑपरेटिव सोसायटियां बंद हो गई हैं।

manu mewada

सिरोही में इसी कारण इस बार निकाय चुनावों में धनबल कम दिखा, लेकिन इसके बाद भी भू-माफिया समूह की सक्रियता बरकरार है। पहले जहां केंडीडेट्स पर सोसयटियां पैसा लगाती थी तो अब भू-माफिया भी अपने-अपने केंडीडेट निकायों में पहुंचाने को सक्रिय हैं।


-1218 और 3384 उदाहरण
सिरोही में नगर परिषद में अपने समर्थित पार्षद घुसाकर किस तरह से जनता की करोड़ो की जमीनें कब्जा करके औने-पौने दामों पर ली जा सकती है इसका उदाहरण खसरा संख्या 1218 और 3384 है। इसके लिए पूरा संगठित गिरोह काम करता है। ये तो सिर्फ दो उदाहरण है। परिषद के भूमि रेकर्ड को टटोला जाए तो कुछ व्यक्ति के परिवारों या उनके करीबियों के नाम ही कब्जों के कई पट्टे जारी होने के दस्तावेज मिल जाएंगे।