अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 18 नवम्बर को बाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने अजमेर आएंगे।
पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने बताया कि गहलोत दरगाह मार्ग स्थित लौंगिया मोहल्ला में वाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद जवाहर रंगमंच पर बाल अधिकारिकता विभाग की ओर से आयोजित बाल संगम मेले में राज्य के विभिन्न जिलों के 500 प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करेंगे। वह फॉरेंसिक लैब का लोकार्पण करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के वर्तमान कार्यकाल में अजमेर शहर में पहली बार आने को लेकर कांग्रेसजन उत्साहित हैं और कांग्रेस में सत्ता के बाद मुख्यमंत्री की स्थानीय आजाद पार्क में एक बड़ी जनसभा भी आयोजित की जा रही है जिसे श्री गहलोत संबोधित करेंगे।
सभा में सरकार के कुछ मंत्री भी सम्मलित होंगे। प्रदेश सचिव रलावता ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत का गांधीवादी स्वरुप एवं सोच के चलते सत्तर साल में पहली बार अजमेर में वाल्मीकि समाज के बीच संवाद का कार्यक्रम हो रहा है जो गहलोत की गांधीवादी मानसिकता का परिचायक है।