नई दिल्ली। भारत अगले वर्ष होने वाली हॉकी प्रो लीग-2020 के अपने घरेलू मैच ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में खेलेगा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय हाॅकी महासंघ ने सोमवार को घोषणा की।
एफआईएच ने जारी बयान में कहा कि हॉकी प्रो लीग के दूसरे संस्करण का आयोजन 11 जनवरी से 28 जून को आयेाजित किया जाएगा। प्रो लीग में कुल 144 मैच घरेलू और मेहमान टीम के मैदान पर प्रारूप में होंगे तथा विभिन्न मैदानों पर खेले जाएंगे। आस्ट्रेलिया के घरेलू मैच पर्थ और सिडनी में जबकि इंग्लैंड के लंदन में होंगे।
अर्जेंटीना के मैच ब्युनस आयर्स और सैन मिगुएल डी टकमान, बेल्जियम के एंटवर्प, चीन के चांगझू, जर्मनी के बर्लिन, हैमबर्ग और मेनचेनग्लादबाक, हॉलैंड के उत्रेच, रोटरडम, हर्टाेगेनबाक, एम्सटर्डम, न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च, आकलैंड, स्पेन के वेलेंशिया, अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में होंगे।
पहला मैच 11 जनवरी को हॉलैंड और चीन के बीच चीन के चांगझू स्थित वुजिन हॉकी स्टेडियम में आयोजित होगा।