नई दिल्ली। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की तारीफ कर सबको हैरान कर दिया, वहीं दूसरी ओर NCP प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात से एक बार फिर महाराष्ट्र में सरकार गठन के कयास लगाए जा रहे है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ( Randeep Surjewala) ने ट्वीट कर बताया कि, ‘शरद पवार ने आज कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें महाराष्ट्र की स्थिति के बारे में जानकारी दी। बैठक में यह तय किया गया कि एक या दो दिन में, राकांपा और कांग्रेस (NCP-Congress) के प्रतिनिधि दिल्ली में बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
सोनिया से मुलाकात के बाद शरद पवार बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ राज्य के राजनीतिक हालात को लेकर बात हुई। इसके अलावा भी कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने यह भी कहा कि सबकी राय लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।