सोल। हाउति विद्रोहियों ने लाल सागर में तीन जहाजाें पर सवार जिन 16 लोगों को बंधक बनाया है उनमें दो दक्षिण कोरिया के नागरिक शाामिल हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टाें के मुताबिक दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की कि हाउती विद्रोहियों की ओर से बंधक बनाये गए लोगों में दो उसके नागरिक हैं।
सोमवार को सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक इस सप्ताहांत हाउती विद्रोहियों ने दक्षिण कोरिया के लिए ड्रिलिंग रिग ले जाने वाले जहाज पर कब्जा कर लिया। यह जहाज सऊदी अरब से सोमालिया जा रहा था। गौरतलब है कि सऊदी वर्ष 2015 से ही हाउती विद्रोहियों पर लगातार हमले कर रहा है।
दक्षिण कोरिया की सरकारी संवाद समिति योन्हाप ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से हाउती विद्रोहियों की ओर से तीन जहाजों तथा उनपर सवार सभी 16 लोगों को बंधक बनाने की पुष्टि की। एजेंसी के मुताबिक जहाज पर सवार सभी लाेग सुरक्षित हैं।
रिपोर्टों के अनुसार हाउती अधिकारियों ने पहले कहा था कि अगर जहाजों के दक्षिण कोरियाई होने की पुष्टि की जाती है तो जहाज को छोड़ दिया जाएगा।
यमन में राष्ट्रपति अब्द रब्बुह मंसूर हादी के नेतृत्व वाले सरकारी बलों और हाउती विद्रोहियों के बीच लंबे समय से संघर्ष जारी है। मार्च 2015 से हादी के अनुरोध पर सऊदी नेतृत्व वाला गठबंधन हाउतियों के खिलाफ हमले कर रहा है।
सितंबर में, सऊदी के दो प्रमुख तेल सुविधा ठिकानों अबकाइक और खुरैस पर हुए हमलों की जिम्मेदारी भी हाउती विद्रोहियों ने ही ली। इसके कारण सऊदी का तेल उत्पादन घटकर आधा रह गया जबकि विश्व तेल उत्पादन में पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।