पंचकूला। रोहतक की सुनारिया जेल में अपने गुनाहों की सजा काट रहे सिरसा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) से मिलने के लिए मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा बेकरार है। वह राम रहीम से मिलने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।
बता दें, सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की सहयोगी प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत को पंचकूला की एक विशेष अदालत ने कुछ समय पहले जमानत दी थी, जिसके बाद से वह अपने दत्तक पिता से मिलने को बेकरार हो रही है। वहीं इस मामले पर राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, “सभी लोगों को दोषियों से मुलाकात करने का बराबर अधिकार है और कानून किसी को उस व्यक्ति से मिलने से नहीं रोकता।”
वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों ने कहा कि राम रहीम और हनीप्रीत के बीच मुलाकात से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। विज ने आगे मीडिया से बातचीत में कहा कि राम रहीम से मुलाकात को लेकर हनीप्रीत के आवेदन पर सरकार कानूनी सलाह ले रही है और अगर कोई समस्या नहीं है, तो वह राम रहीम से मुलाकात कर सकती हैं।