कोलंबो। श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे के नए मंत्रिमंडल के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
इससे पहले मंत्री लक्ष्मण किरिएला ने बताया कि राजपक्षे के नए मंत्रिमंडल के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। विक्रमसिंघे ने राजपक्षे से मुलाकात की थी और उनके साथ विचार-विमर्श किया था।
संसद अध्यक्ष कारू जयसूर्या ने इस बीच संसद के महासचिव धम्मिका दासनायके को निर्देश दिया कि वह गुरुवार को संसदीय कार्य समिति की बैठक आयोजित करें।
वर्तमान संसद को अगस्त 2015 में पांच साल के कार्यकाल के लिए चुना गया था और इसकी अवधि समाप्त होने से छह महीने पहले मार्च तक भंग नहीं किया जा सकता है हालांकि, बहुमत के प्रस्ताव के माध्यम से विधायक समय पूर्व चुनाव के लिए कह सकते हैं। इसके बाद राष्ट्रपति अल्प अवधि के लिए छोटे मंत्रिमंडल का गठन करेंगे जो अगले वर्ष एक मार्च तक रहेगा।