दमिश्क। इजराइली लड़ाकू विमानों ने बुधवार को सीरियाई सेना के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए जिसमें दो नागरिकों समेत 23 लोगों की मौत हो गई।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली लड़ाकू विमानों ने राजधानी दमिश्क के आस-पास सेना के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए।
इसी बीच, सीरियन ऑबजर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इस हमले में 21 लड़ाके मारे गए जिसमें पांच सीरियाई हैं जबकि दो नागरिकों की भी मौत हो गई।
मारे गए लड़ाकों में अधिकतर ईरानी हैं। इन लड़ाकों का संबंध ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कार्प्स से है। इन हमलों में घायल हुए लोगों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। इजरायल सीरिया में सक्रिय ईरान समर्थित लड़ाकों को निशाना बनाकर लगातार हमले करता आ रहा है।
गौरतलब है कि इजरायल और सीरिया विवादित ‘गोलन हाइट्स’ क्षेत्र में सीमा साझा करते है। इस क्षेत्र को इजराइल ने वर्ष 1967 में छह दिन तक चले युद्ध में अपने कब्जे में लिया था और इसका अधिकतर हिस्सा इजराइल के नियंत्रण में ही है।
इजराइल ने वर्ष 1981 में गोलन हाइट्स को अपना क्षेत्र घोषित कर दिया था जिसे संयुक्त राष्ट्र ने स्वीकृति नहीं दी थी लेकिन इस वर्ष की शुरुआत में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गोलन हाइट्स पर इजराइल के दावे को मान्यता देने की घोषणा की थी जिसे इजराइल की बड़ी जीत माना जा रहा है।