अजमेर। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने शुक्रवार को विश्वमित्र दृष्टिबाधित कन्या शिक्षण संस्थान एवं छात्रावास लाडली घर में दृष्टिबाधित छात्राओं से मुलाकात की।
लाडली घर की दृष्टिबाधित छात्राओं ने उनका मंगल तिलक लगाकर एवं पुष्पाहार से स्वागत किया साथ ही मधुर संगीत की प्रस्तुति दी जिसे सुनकर सभी भावविभोर हो गए।
राज्यमंत्री ने दृष्टिबाधित छात्राओं के साथ वक्त बिताया एवं गुरुजी के इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि संभवत: सरकार से लाडली घर को शिक्षा के लिए भूमि दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने लाडली घर की छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
लाडली घर के संस्थापक सचिव राष्ट्रीय संत डा कृष्णानंद गुरुदेव ने राज्यमंत्री विश्नोई का पीताम्बरी ओढाकर स्वागत किया साथ ही उनके साथ पधारे महेन्द्र सिंह रलावता, एचडी मिश्रा, पार्षद गणेश चौहान, शैलेन्द्र अग्रवाल समेत गणमान्यजनों का भी आभार जताया।