Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सरवाड़ में बॉलीवुड सितारे, शॉट फिल्म के पोस्टर का विमोचन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सरवाड़ में बॉलीवुड सितारे, शॉट फिल्म के पोस्टर का विमोचन

सरवाड़ में बॉलीवुड सितारे, शॉट फिल्म के पोस्टर का विमोचन

0
सरवाड़ में बॉलीवुड सितारे, शॉट फिल्म के पोस्टर का विमोचन

अजमेर। हिन्दी फिल्म अभिनेता अनिल धवन, अली खान और मुश्ताक़ खान ने शुक्रवार को एक शॉट फिल्म ‘एक सोच ऐसी’ का सरवाड में विमोचन किया। इस अवसर पर मेहमान-ए-खुसूसी के तौर पर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के यूनानी चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहम्मद रोशन, रिपब्लिकन पार्टी के अल्पसंख्यक राष्ट्रीय महासचिव नूर मोहम्मद क़ादरी शामिल हुए।

फिल्म के डारेक्टर नज़ीर क़ादरी ने बताया कि फिल्म ‘एक सोच ऐसी’ का अहम मकसद हिन्दू- मुस्लिम के बीच में मोहब्बत और बेटी बचाओ का सन्देश आमजन तक पहुंचाना है। फिल्म में असिटेंड डारेक्टर अमित माईकल, सीनियर एक्टर नरेन्द्र सिंह, इमरान खान, पायल, तबरेज़ खान, आर्यन ठाकुर, कल्लू क़ुरैशी, शोशन रोज़, पर्ल, हिमांशु, रुस्तम अली घोसी, हाशम अली पंवार, विक्की, इम्तियाज हैदर ने अहम भूमिका निभाई है।

फिल्म अभिनेता मुश्ताक़ खान ने फ़िल्म हम है राही प्यार के, वेलकम बैक, रॉउडी राठौड़, वांटेड, एक विवाह ऐसा भी, मुझसे शादी करोगी, जोड़ी नम्बर वन, हमारा दिल आपके पास है, गदर एक प्रेम कथा, हेरा फेरी, मेजर साहब, क्रांतिवीर सहित कई फिल्मों में अपनी अदाकारी के जौहर दिखाए हैं।


फ़िल्म अभिनेता अली खान ने ख़ुदा गवाह, सरफ़रोश, इंडियन, मां तुझे सलाम सहित कई फिल्मों में अदाकारी से लोहा मनवाया है। फिल्म अभिनेता अनिल धवन फ़िल्म निर्देशक डेविड धवन के भाई और एक्टर वरुण धवन के चाचा हैं। इन्होंने कई फिल्मों और सीरियल्स में अदाकारी दिखाई है।

इन्होंने 1970 में रिली हुई फ़िल्म चेतना से डेब्यू किया था। इनकी फ़िल्म पिया का घर, हिम्मतवाला, याराना, होगी प्यार की जीत, हीरो नम्बर वन मशहूर है। इन पर फिल्माया गाना ये जीवन है आज भी सुना जाता है। इन्होंने हिना, मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, तुम बिन जाऊं कहां सहित कई सीरियल्स में काम किया है। इनके बेटे सिद्धार्थ धवन भी बॉलीवुड एक्टर हैं।