लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपना इलाज करवाने एयर ऐम्बुलेंस से मंगलवार को लंदन पहुंचे। भ्रष्टाचार के आरोप में सजा काट रहे नवाज को लाहौर हाई कोर्ट ने उनकी हालत देखकर उन्हें एक महीने के लिए विदेश जाने की इजाजत दे दी थी। उधर, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने शरीफ पर तंज कसते हुए कहा कि वह लंदन जाने वाली फ्लाइट को देखकर ही स्वस्थ हो गए।
पीएम इमरान ने कहा कि जब मैंने शरीफ को एयर ऐम्बुलेंस लेते देखा, तो मैंने उनकी मेडिकल रिपोर्ट याद की जिसमें लिखा गया था कि उन्हें 15 प्रकार की बीमारियां हैं। लेकिन एयर ऐम्बुलेंस को देखते उनकी तबीयत ठीक हो गई। उन्होंने कहा, मैं फिर से रिपोर्ट देख रहा था कि हार्ट ठीक नहीं, शुगर ठीक नहीं, प्लेटलेट्स भी कम हैं लेकिन सीढ़ियां चढ़ते देखा तो कहा कि वाह, अल्लाह तेरी शान है।
When I saw Nawaz Sharif getting on the plane, I asked for the doctor’s report. The report said that the patient can die any time. It had more than 15 diseases of heart, kidney and diabetes. #PMIKinMianwali
— PTI (@PTIofficial) November 22, 2019
खान ने कहा, ‘ नवाज की मेडिकल रिपोर्ट में लिखा था कि उनकी कभी भी जान जा सकती है। कहा गया कि उनका पाकिस्तान में इलाज नहीं हो सकता है। लेकिन प्लेन देखकर उनकी तबीयत अचानक सुधर गई।’ PM ने कहा, शायद यह प्लेन की लग्जरी थी या लंदन की हवा जो काम आ गई। इस मामले की जांच की जरूरत है।