Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Virat Kohli hit 27th Test century - Sabguru News
होम Sports Cricket विश्वनाथ, गावस्कर, सचिन के एलीट क्लब में शामिल हुए विराट

विश्वनाथ, गावस्कर, सचिन के एलीट क्लब में शामिल हुए विराट

0
विश्वनाथ, गावस्कर, सचिन के एलीट क्लब में शामिल हुए विराट
Virat Kohli hit 27th Test century
Virat Kohli hit 27th Test century
Virat Kohli hit 27th Test century

कोलकाता। भारतीय रन मशीन और कप्तान विराट कोहली बंगलादेश के खिलाफ यहां ईडन गार्डन मैदान में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाकर भारत के विशिष्ट बल्लेबाजों के एलीट क्लब में शामिल हो गये हैं।

विराट ने मैच के दूसरे दिन शनिवार को 136 रन की पारी खेली जो उनका 27वां टेस्ट शतक है। इसके साथ ही विराट ने भारत के पांच प्रमुख टेस्ट केंद्रों मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू और दिल्ली में टेस्ट शतक बनाने की अद्भुत उपलब्धि हासिल कर ली। इससे पहले यह उपलब्धि गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के नाम थी।

भारतीय कप्तान का यह 27वां टेस्ट शतक है और वह सर्वाधिक टेस्ट शतकों के मामले में संयुक्त 17वें नंबर पर पहुंच गये हैं। उनके साथ इस स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और अास्ट्रेलिया के एलेन बार्डर हैं। विराट ने विश्व के नंबर एक बल्लेबाज़ स्टीवन स्मिथ (26 शतक) और वेस्टइंडीज़ के महान ऑलराउंडर गैरी साेबर्स (26 शतक) को पीछे छोड़ा।

विराट के इस शतक के साथ क्रिकेट के तीनों फार्मेंट में अब 70 शतक हो गये हैं और वह तीनों फार्मेट में सर्वाधिक शतकों के मामले में हमवतन सचिन तेंदुलकर और आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के बाद तीसरे नंबर पर है। पोंटिंग के 560 मैचों में 71 शतक और सचिन के 664 मैचों में 100 शतक हैं। विराट के 395 मैचों में 70 शतक हैं जिसमें टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक हैं।

भारतीय कप्तान के नाम भारतीय टेस्ट इतिहास में डे-नाइट टेस्ट के पहले शतकधारी होने की उपलब्धि भी दर्ज हो गयी है। भारत के पहले टेस्ट शतकधारी लाला अमरनाथ थे जिन्होंने 1933-34 में यह उपलब्धि हासिल की थी। डे-नाइट टेस्ट में पहला शतक बनाने का गौरव विराट के नाम था। वनडे में भारत का पहला शतक कपिल देव ने 1983 में बनाया था जबकि डे-नाइट वनडे में भारत का पहला शतक संजय मांजरेकर ने 1991 में बनाया था।

टी-20 में भारत का पहला शतक सुरेश रैना ने 2010 में बनाया जबकि डे-नाइट टी-20 में भारत का पहला शतक रोहित शर्मा ने 2015 में बनाया।