इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने नार्वे के राजदूत केजी इरिक्सन को तलब कर उनके देश के क्रिस्टीयांसैंड शहर में कुरान को अपवित्र करने की घटना लेकर सरकार और नागरिकों की गहरी चिंता से अवगत कराया है।
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि विदेश कार्यालय ने सरकार और पाकिस्तान के लोगों की गहरी चिंता जताने के लिए नॉर्वे के राजदूत को तलब किया। इरिक्सन ने घटना पर अफसोज जताते हुए कहा कि नार्वे में सभी को अभिव्यक्ति और किसी भी धर्म को मामने का अधिकार है।
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में नार्वे के अधिकारियों से घटना के लिए ज़िम्मेदार लोगों को कानून के दायरे में लाने और भविष्य में इस तरह की घटनों की पुनरावृत्ति को रोकने का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि नार्वे में ‘स्टॉप इस्लामीकरण’ के अभियान के नेता लार्स थोरसेन ने हाल ही में एक रैली के दौरान पुलिस की चेतावनी के बावजूद कुरान की एक प्रति को जलाने की कोशिश की जिसके बाद एक व्यक्ति से उनकी हाथापाई शुरू हो गई।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में एक व्यक्ति को पवित्र पुस्तक को अपवित्र होने से बचाने के लिए बैरिकेड सर्कल में कूदते हुए देखा जा सकता है। रैली को हिंसक होने से रोकने के लिए पुलिस ने थोरसन और उनके हमलावरों को हिरासत में ले लिया।